Home » देश » राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 751, अकेले जयपुर में 316 मरीज

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 751, अकेले जयपुर में 316 मरीज

👤 Veer Arjun | Updated on:12 April 2020 5:23 AM GMT

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 751, अकेले जयपुर में 316 मरीज

Share Post

जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 751 तक पहुंच गया है। अकेले जयपुर में ही करोना के 316 मरीज हैं। राज्य में कोरोना से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार सुबह 51 नये मरीजों में कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जयपुर व बांसवाड़ा में 15-15, जोधपुर व बीकानेर में 8-8, हनुमानगढ़ में जो और जैसलमेर, चूरू व सीकर जिले में 1-1 नये रोगी मिले हैं।

कोरोना हॉटस्पॉट बने जयपुर के रामगंज में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। रामगंज में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ रहा है। जयपुर के 316 में से 275 से अधिक संक्रमित रामगंज इलाके के हैं। दो पुलिसकर्मी और एक सवाई मानसिंह अस्पताल का वार्ड बॉय भी कोरोना की चपेट में आ गया है। कोरोना संक्रमण के लिहाज से देश में राजस्थान चौथे पायदान पर और शहरों में जयपुर तीसरे नंबर पर है।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार जयपुर में 316, बांसवाड़ा में 52, जोधपुर में 51 कोरोना के रोगी है। इसके अलावा टोंक में 47, बीकानेर में 34, कोटा में 33, झुंझुनूं में 31, जैसलमेर में 29, भीलवाड़ा में 28, झालावाड़ में 14, चूरू में 12, भरतपुर में 9, दौसा में 8, अलवर में 7, अजमेर व डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली, सीकर, हनुमानगढ़ व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर, नागौर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित है। प्रदेश में अब तक 24 हजार 965 नमूनों में से 751 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 22 हजार 701 नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 1 हजार 513 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

राजस्थान के कुल 751 संक्रमितों में तब्लीगी जमातियों समेत 699 राज्य के है। दो इटली के नागरिक और 50 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक है। अब तक प्रदेश में 116 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 58 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Share it
Top