Home » देश » राजस्थान के टोंक में कर्फ्यू के दौरान पुलिस गश्ती दल पर हमला

राजस्थान के टोंक में कर्फ्यू के दौरान पुलिस गश्ती दल पर हमला

👤 manish kumar | Updated on:17 April 2020 2:35 PM GMT

राजस्थान के टोंक में कर्फ्यू के दौरान पुलिस गश्ती दल पर हमला

Share Post

टोंक। कोतवाली थाना इलाके में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस गश्ती दल पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को टोंक के सरकारी सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हमला करने वाले 24 आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दरअसल, टोंक के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसके चलते प्रशासन ने शहर के घंटाघर, काफला बाजार, बम्बौर गेट समेत अन्य स्थानों पर कर्फ्यू लगा रखा है। शुक्रवार की सुबह बावड़ी मोहल्ला और कसाईयों की गली में लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ रहे थे। इसी दौरान वहां तैनात पुलिस कांस्टेबल व कोतवाली पुलिस के स्टाफ ने लोगों से घरों के अंदर ही रहने के लिए कहा। इस पर मौजूदा लोगों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस ने थोड़ी सी सख्ती बरती तो लोगों ने डंडों, पत्थरों आदि से हमला बोल दिया।

हमले की खबर मिलते ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल भेजा गया। अतिरिक्त जाब्ता पहुंचते ही लोगों अपने- अपने घरों में दुबक गए। क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस गश्त कर रही थी। पुलिस कांस्टेबल व कोतवाली पुलिस के स्टाफ ने लोगों से घरों में रहने को कहा, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया। ऐसे में पुलिस ने सख्ती शुरू की तो बावड़ी मोहल्ला में कसाईयो की गली में रहने वाले लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में कांस्टेबल राजेन्द्र, भाग चंद और रामराज घायल हो गए। इन तीनों को सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के बावजूद लोग आवागमन कर रहे थे। लोगों ने पुलिस गश्ती दल पर हमला किया है। थाना कोतवाली टोंक में मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि टोंक में तब्लीगी मरकज से आए लोगों के बाद यहां कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है। मरकज से संक्रमित होकर आए लोगों ने परिजनों को संक्रमित किया। उसके बाद कोरोना की चैन शुरू हो गई। लिहाजा टोंक के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 84 तक पहुंच गई है।

Share it
Top