Home » देश » उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त पर बंद बाजार

उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त पर बंद बाजार

👤 mukesh | Updated on:19 May 2020 11:29 AM GMT

उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त पर बंद बाजार

Share Post

नई दिल्ली. सुबह बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत करने के बाद बाजार इसे ज्यादा देर तक संभाल नहीं पाया और गिरावट के साथ कारोबार करने लगा. पूरा दिन उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करने के बाद आखिरकार बाजार बढ़त पर बंद हुआ है. 3 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी आज बढ़त पर बंद हुआ है.

हरे निशान पर बाजार-

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स केवल 167.19 अंकों की बढ़त के साथ 30,196.17 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 55 अंकों की तेजी के साथ 8,879 के स्तर पर बंद हुआ.

हरे निशान पर रहे सारे सेक्टर-

बैंक निफ्टी लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ है. बैंक निफ्टी लगातार चौथे दिन लाल निशान पर बंद हुआ है. आज निफ्टी बैंक, पीएसयू, प्राइवेट बैंक और रियलटी को छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान के साथ बंद हुए.

रुपए में रही तेजी

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की तेजी के साथ 75.66 के स्तर पर बंद हुआ. रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.91 पर बंद हुआ था. दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.63 का ऊपरी स्तर और 75.79 का निचले स्तर देखा.

बीएसई टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में बढ़त

कंपनी बढ़त (%)

भारती एयरटेल 10.75 %

आइडिया 19.49 %

ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम 3.75 %

भारती इंफ्राटेल 3.72 %

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज 2.85 % (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top