Home » देश » बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद, Sensex और Nifty ने लगाई लंबी छलांग

बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद, Sensex और Nifty ने लगाई लंबी छलांग

👤 mukesh | Updated on:20 May 2020 11:15 AM GMT

बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद, Sensex और Nifty ने लगाई लंबी छलांग

Share Post

नई दिल्ली. सपाट स्तर पर खुलने वाले बाजार ने आज दिन भर काफी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा. लेकिन आखिर में शेयर बाजार आज बेहद मजबूत स्थिति पर बंद हुआ.

हरे निशान पर बंद हुआ बाजार –

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 622 अंक उछल कर 30,818.61 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी आज शानदार बढ़त दिखी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 187.45 अंक चढ़कर 9,066.55 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में रही तेजी-

बाजार में तेजी बढ़ी है. बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर दिख रहा है. BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी दिख रही,. बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी दिख रही है। निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में बढ़त नजर आ रही है. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी दिख रही है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटा

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 14 पैसे टूटकर 75.80 पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 75.60 पर खुला. लेकिन बाद में यह और नीचे आया तथा अंत में मंगलवार के बंद भाव से 14 पैसे टूटकर 75.66 पर बंद हुआ.

बीएसई बैंकेक्स के इन शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)

सिटी यूनियन बैंक 2.24 %

कोटक बैंक 1.50 %

फेडरल बैंक 1.18 %

HDFC बैंक 0.86 %

RBL बैंक 0.82 %

एक्सिस बैंक 0.08 %

ICICI बैंक 0.05 % (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top