Home » देश » गिरावट के साथ खुला बाजार, ऑटो सेक्टर में बिकवाली जारी

गिरावट के साथ खुला बाजार, ऑटो सेक्टर में बिकवाली जारी

👤 mukesh | Updated on:22 May 2020 5:06 AM GMT

गिरावट के साथ खुला बाजार, ऑटो सेक्टर में बिकवाली जारी

Share Post

नई दिल्ली. सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने अपने कारोबार की शुरूआत गिरावट के साथ की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करता नजर आ रहा है. हालांकि कल बाजार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब हुआ था.

सेंसेक्स 110.12 अंक नीचे गिरकर 30,822.78 पर और निफ्टी 38.35 अंक की गिरावट के साथ 9,067.90 पर खुला है. वहीं शेयर बाजार के 322 शेयरों में तेजी, 211 शेयरों में गिरावट आई और 54 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1 फीसदी की तेजी है.

रिलायंस के शएयर लगातार कई दिनों से तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.इंफोसिस और एसबीआई जैसे शेयर भी बाजार को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. बैंक, आटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 8 इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं.

इंफोसिस और एसबीआई भी टॉप गेनर्स में हैं. टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प और एचयूएल में भी हल्की तेजी है. जबकि टाटा स्टील, एनटीपीसी, आईटीसी, पावरग्रिड, एचसीएल और ओएनजीसी आज के टॉप लूजर्स हैं.

निफ्टी बैंक, आटो और मेटल में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. निजी बैंकों पर दबाव ज्यादा देखने को मिल रहा है. रियल्टी में हल्की तेजी है. आईटी, फार्मा और एफएमसीसी शेयरों पर भी दबाव है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. ( एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top