Home » देश » कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, जानिए पेट्रोल-डीजल के दामों पर क्या पड़ा असर

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, जानिए पेट्रोल-डीजल के दामों पर क्या पड़ा असर

👤 mukesh | Updated on:22 May 2020 5:13 AM GMT

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, जानिए पेट्रोल-डीजल के दामों पर क्या पड़ा असर

Share Post

नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा गया है. जिसके बाद ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही घरेलू बाजार में इसका असर देखने को मिल सकता है. कोरोनावायरस से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते बीते पेट्रोल- डीजल की खपत में कमी आई है. हालांकि लॉकडाउन 4 में कुछ राहत के चलते पेट्रोल- डीजल की मांग बढ़ी है.

बीते कई दिनों की ही तरह आज एक बार फिर भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.

पेट्रोल और डीजल की दरें –

देश की राजधानी दिल्ली में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल की कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर पर है.

देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 73.30 रुपये हो गई है. वहीं 1 लीटर डीजल के दाम 65.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.

कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 76.31 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल के दाम 66.21 रुपये प्रति लीटर पर है.

चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 75.54 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल 68.22 रुपये प्रति लीटर पर है. ( एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top