Home » देश » भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 18 हजार के पार, 6088 नए मामले हुए दर्ज

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 18 हजार के पार, 6088 नए मामले हुए दर्ज

👤 Veer Arjun | Updated on:22 May 2020 5:33 AM GMT

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 18 हजार के पार, 6088 नए मामले हुए दर्ज

Share Post

नई दिल्ली । देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब एक लाख 18 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6088 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक आए नए मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,18,447 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 148 मौतें दर्ज हुई हैं। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3583 तक पहुंच गई है।

शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 66,330 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3134 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 48,534 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और बढ़ोतरी

अंडमान और निकोबार- 33, आंध्रप्रदेश में 2647 (+45), अरुणाचल प्रदेश-01, असम- 203 (+33), बिहार-1982 (+308), चंडीगढ़-217 (+15), छत्तीसगढ़- 128 (+13), दिल्ली-11,659 (+571), दादरा नगर हवेली-01, गोवा -52 (+2), गुजरात- 12,905 (+368), हरियाणा-1031 (+38), हिमाचल प्रदेश- 152 (+42), झारखंड-290 (+49), कर्नाटक-1605 (+143), केरल -690 (+24), मध्यप्रदेश-5981 (+246), महाराष्ट्र- 41,642 (+2345), मणिपुर-25, मिजोरम-01, मेघालय-14, ओडिशा- 1103 (+51), पुदुचेरी-20 (+2), पंजाब- 2028 (+25), राजस्थान- 2028 (+212), तमिलनाडु- 13,967 (+776), तेलंगाना-1699 (+38), त्रिपुरा-173, जम्मू-कश्मीर-1449 (+59), लद्दाख-44, उत्तर प्रदेश में 5515 (+340), उत्तराखंड -146 (+24), पश्चिम बंगाल-3197 (+95)

Share it
Top