Home » देश » पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर में कीमत

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर में कीमत

👤 mukesh | Updated on:26 May 2020 5:13 AM GMT

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर में कीमत

Share Post

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) को खत्म करने के लिए 31 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया है. इस बीच पेट्रोल-डीजल की मांग कमी देखी गई है. यही कारण रहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी लंबे समय से बदलाव नहीं हुआ है.

बता दें ​कि वर्तमान में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है, जिसमें सरकार की ओर से कई कामकाज में छूट दी गई है. इसकी वजह से पेट्रोल-डीजल की मांग में कुछ इजाफा हुआ है. हालांकि भारतीय तेल (Indian Oil) कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज भी कोई बदलाव नहीं किया है. आज (26 MAY) देश में तेल की कीमत स्थिर है।

दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 71.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में 76.31 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.30 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 75.54 रुपये प्रति लीटर है. सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं.

मई के पहले पखवाड़े में ईंधन की मांग बढ़ी है. अप्रैल के पहले पखवाड़े के मुकाबले में इसमें काफी सुधार दिखाई दिया है. लॉकडाउन की शर्तों में कुछ ढील दिए जाने से पेट्रोल, डीजल की मांग बढ़ी है.

पेट्रोल और डीजल की दरें –

देश की राजधानी दिल्ली में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल की कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर पर है.

देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 76.31 रुपये हो गई है. वहीं 1 लीटर डीजल के दाम 66.21 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.

कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 73.30 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल के दाम 65.62 रुपये प्रति लीटर पर है.

चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 75.54 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल 68.22 रुपये प्रति लीटर पर है. (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top