Home » देश » भारत में कोरोना के आए 6545 नए मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 4167

भारत में कोरोना के आए 6545 नए मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 4167

👤 Veer Arjun | Updated on:26 May 2020 6:15 AM GMT

भारत में कोरोना के आए 6545 नए मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 4167

Share Post

नई दिल्ली । देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब एक लाख 45 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6545 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,380 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 146 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4167 तक पहुंच गई है। मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 80,722 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2770 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 60,491 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी इस प्रकार से है-

अंडमान और निकोबार- 33, आंध्र प्रदेश में 3110 (+287), अरुणाचल प्रदेश-2(+1), असम- 526(+148), बिहार- 2730(+143), चंडीगढ़-238, छत्तीसगढ़- 291 (+39), दिल्ली- 14,053 (+635), दादरा नगर हवेली-2, गोवा -67(+1), गुजरात- 14460 (+404), हरियाणा-1184, हिमाचल प्रदेश- 223 (+20), झारखंड- 377 (+7), कर्नाटक- 2182 (+93), केरल -896(+49), मध्यप्रदेश- 6859 (+194), महाराष्ट्र- 52667 (+2436), मणिपुर- 39(+6), मिजोरम-1, मेघालय-14, ओडिशा- 1438(+ 112), पुडुचेरी- 41, पंजाब- 2060, राजस्थान- 7300(+72), तमिलनाडु- 17082(+805), तेलंगाना- 1920(+66), त्रिपुरा-194(+3), जम्मू-कश्मीर-1668(+47), लद्दाख-52(+3), उत्तरप्रदेश में 6532(+264), उत्तराखंड -349(+32), पश्चिम बंगाल में 3816 (+149) मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Share it
Top