Home » देश » राजस्थान में कोरोना के 7376 मरीज, 11 जिलों में मिले 76 नए संक्रमित

राजस्थान में कोरोना के 7376 मरीज, 11 जिलों में मिले 76 नए संक्रमित

👤 Veer Arjun | Updated on:26 May 2020 7:19 AM GMT

राजस्थान में कोरोना के 7376 मरीज, 11 जिलों में मिले 76 नए संक्रमित

Share Post

जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण मंगलवार सुबह तक मरीजों की संख्या बढ़कर 7376 हो गई है। सुबह तक 11 जिलों में 76 नए संक्रमित मिले हैं। कोरोना से प्रदेश में अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वालों की दर एक महीने में दोगुने से ज्यादा हो गई है। देश में रिकवरी रेट के मामले में पंजाब सबसे आगे है। राजस्थान का 9वां स्थान है।

नए संक्रमितों में जयपुर में 16, उदयपुर में 13, झालावाड़ में 12, राजसमंद में 11, बीकानेर व झुंझुनूं में 5-5, कोटा व नागौर में 4-4, पाली में 3, धौलपुर में 2 तथा भरतपुर में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले सोमवार को प्रदेश में 272 नए संक्रमितों का पता चला था, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई थी।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1844, जोधपुर में 1271, उदयपुर में 505, नागौर में 395, कोटा में 390, पाली में 340, डूंगरपुर में 319, अजमेर में 307, चित्तौडग़ढ़ में 170, टोंक में 159, जालोर में 154, भरतपुर में 142, सीकर व राजसमंद में 126-126, भीलवाड़ा में 118, सिरोही में 112, झुंझुनूं में 96, बाड़मेर में 87, बांसवाड़ा व चूरू में 85-85 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा बीकानेर में 83, झालावाड़ में 71, जैसलमेर में 68, अलवर में 51, दौसा में 44, धौलपुर में 43, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10, बारां में 5 संक्रमित हैं।

बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 1869 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि अबतक 4072 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं। जबकि 3606 लोगों को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। राजधानी जयपुर में नए संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। अब उन जिलों में भी नए संक्रमित मिल रहे हैं, जहां प्रवासियों की आवक बनी हुई हैं।

Share it
Top