Home » देश » बाजारों में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने का उपाय करे सरकार: कैट

बाजारों में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने का उपाय करे सरकार: कैट

👤 mukesh | Updated on:31 May 2020 5:09 AM GMT

बाजारों में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने का उपाय करे सरकार: कैट

Share Post

नई दिल्‍ली। कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कोविड-19 के संक्रमण से दिल्‍ली के बजारों को बचाने के लिए सैनेटाइज किए जाने की मांग की है। कैट ने कहा कि बाजारों में संक्रमण के तेजी से फैलने से दिल्‍ली के चांदनी चौक स्थित भागीरथ प्लेस के दवा के थोक बाजार को व्‍यापारियों द्वारा 4 जून तक बंद करना पड़ा है।

कारोबारियों के संगठन कैट ने इसे दिल्‍ली के व्‍यापारियों में करोना वायरस से फैलने वाले भय को दर्शाता है। इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कैट ने दिल्ली के उपराज्यपाल निल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से दिल्ली के सभी बाजारों की साफ-सफाई करने के साथ सैनेटाइज करने के लिए अधिकारियों को तत्काल दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि राजधानी के बाजारों की सफाई के लिए कई बार सरकार का ध्यान आकर्षित करने के बाद भी अभी तक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ने व्यापारियों और वाणिज्यिक बाजारों को भगवान की दया के भरोसे जो जहां है जैसा है के आधार पर छोड़ दिया है।

खंडेलवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली के बाजार आमतौर पर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में हैं या बाजारों के आसपास के क्षेत्र घनी आबादी है। उन्‍होंने कहा कि दुकानों और बाजारों को खोलने का आदेश देने से पहले साफ-सफाई का दायित्‍व सरकार का था। लेकिन, इस संबंध में कई पत्र भेजने के बावजूद दिल्‍ली सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। कैट महामंत्री ने कहा कि चूंकि बाजार ऐसी जगहें हैं, जहां लोगों की भारी भीड़ हमेशा रहती है, ऐसे समय में दो महीने के लिए बाजार बंद होने की स्थिति में साफ-सफाई और स्वच्छता की जरूरत थी।

कैट महामंत्री ने कहा कि दिल्‍ली के सभी व्यापारी और व्यापार संघ सरकार के साथ सहयोग करने के लिए इच्छुक हैं। इसलिए कैट ने दिल्ली के उपराज्यपाल से आग्रह किया है कि दिल्ली में अलग-अलग एजेंसियों के प्रमुखों के साथ व्यापारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाकर उन्हें स्वच्छता, रखरखाव और सुरक्षा बनाए रखने के लिए एक रणनीति तैयार की जाए। इसके अलावा दिल्ली के प्रत्येक बाजार में सरकार सुरक्षा के उपाय की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करे। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top