Home » देश » गैर-सिब्सिडी वाला एलपीजी सि‍लेंडर हुआ महंगा, जानिए कितना बढ़ा दाम, नईं दरें लागू

गैर-सिब्सिडी वाला एलपीजी सि‍लेंडर हुआ महंगा, जानिए कितना बढ़ा दाम, नईं दरें लागू

👤 mukesh | Updated on:1 Jun 2020 5:13 AM GMT

गैर-सिब्सिडी वाला एलपीजी सि‍लेंडर हुआ महंगा, जानिए कितना बढ़ा दाम, नईं दरें लागू

Share Post

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमत बढ़ने से आॉयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी है। इसके साथ ही राजधानी दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर- सब्सिडी वाला रसोई गैस 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है। वहीं, 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 110 रुपये बढ़कर 1139.50 रुपए हो गया है। बढ़ी हु्ई नई दरें एक जून, सोमवार से लागू हो गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्‍ली में एलपीजी की कीमत पहले 581.50 रुपये थी, जो बढ़कर 593 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। इसी तरह कोलकाता में इसकी कीमत 616 रुपये हो गई है, जो पहले 584.50 रुपये में बिकता था। बता दें कि कोलकाता में 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 31.50 रुपये की तेजी आई है।

इसी तरह मुंबई में बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस के दाम में 11.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। यहां पहले इसकी कीमत 579 रुपये थी, जो बढ़कर 590.50 रुपये गई है। वहीं, चेन्नई की यदि बात करें तो यहां बिना सब्सिडी वाले रसोई गैसे सिलेंडर की कीमत में 37 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद चेन्नई में 569.50 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 606.50 रुपये में बिक रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले ऑयल मार्केंटिंग कंपनियों ने मई में कीमत में 162.50 रुपये की बड़ी कटौती की थी। राजधानी दिल्‍ली में प्रति सिलेंडर की कीमत 744 रुपये से घटाकर 581.50 रुपये हो गया था। उस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी की कीमतों में गिरावट के कारण रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कमी की गई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top