Home » देश » एयरलाइन कंपनियों को बड़ा झटका, एटीएफ की कीमत 50 फीसदी बढ़ी

एयरलाइन कंपनियों को बड़ा झटका, एटीएफ की कीमत 50 फीसदी बढ़ी

👤 mukesh | Updated on:1 Jun 2020 9:03 AM GMT

एयरलाइन कंपनियों को बड़ा झटका, एटीएफ की कीमत 50 फीसदी बढ़ी

Share Post

नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी और देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण पहले से ही खास्ताहाल एयरलाइन कंपनियों को एक और बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केंटिंग कंपनियों ने एटीएफ की कीमत में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्‍ली में अब एक किलो लीटर एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत 33,575 रुपये हो गई है, जो पिछले महीने की तुलना में 11 हजार रुपये जयदा है। नई कीमत सोमवार से लागू हो गई ।

इंडियन ऑयल के मुताबिक दिल्ली में एटीएफ की नई कीमत 1 जून से 33,575 रुपये प्रति किलो लीटर होगी। इससे पहले दिल्ली में एटीएफ की कीमत मई में 22,544 रुपये प्रति किलो लीटर थी। इससे पहले बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर महंगे हुई थे। जून महीने के पहले ही दिन महंगाई के दो-दो झटके लगे हैं। बता दें कि लॉकडाउन के बीच घरेलू उड़ानों को पिछले हफ्ते ही फिर से चालू कर दिया गया है, लेकिन कई राज्यों के अलग-अलग क्वारंटीन नियमों सहित अन्य कारणों से विमान यात्रियों की संख्या बेहद कम है।

उल्‍लेखनीय है कि एयरलाइन कंपनियों के साथ-साथ खास्ताहाल अर्थव्यवस्था पर संकट मंडरा रहा है। एटीएफ को हवाई ईंधन भी कहा जाता है और इसके दाम में बढ़ोतरी होने से हवाई उड़ानों के भी महंगे होने की आशंका है। हालांकि, इस फरवरी तक दिल्ली में एटीएफ की कीमत 60-65,000 रुपये प्रति किलोलीटर थी। मार्च में कीमतों में गिरावट शुरू हुई, क्योंकि इसी महीने से लॉकडाउन के कारण उड़ानों को निलंबित करने का सिलसिला शुरू हुआ था। पिछले महीने एटीएफ की कीमत अपने निचले स्तर को छू चुकी थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top