Home » देश » महाराष्ट्र : निसर्ग तूफान ने दी दस्‍तक, राज्‍य के तटीय क्षेत्रों से टकराया, कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं

महाराष्ट्र : निसर्ग तूफान ने दी दस्‍तक, राज्‍य के तटीय क्षेत्रों से टकराया, कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं

👤 Veer Arjun | Updated on:3 Jun 2020 8:08 AM GMT

महाराष्ट्र : निसर्ग तूफान ने दी दस्‍तक, राज्‍य के तटीय क्षेत्रों से टकराया, कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं

Share Post

मुंबई । चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकरा गया है. निसर्ग तूफान मुंबई में अलीबाग के तट से टकराया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टकराया है. मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मुंबई और गुजरात के ज्यादातर इलाकों में रेड अलर्ट जारी है. बता दें कि मुंबई करीब 129 साल बाद किसी इतने शक्तिशाली चक्रवाती तूफान का सामना कर रहा है।

अलीबाग में चक्रवात निसर्ग का लैंडफॉल

तूफान निसर्ग अलीबाग के तट से टकराया है. अलीबाग में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक लैंडफॉल को पूरा होने में करीब 3 घंटे लगेंगे. तेज हवाओं और बारिश के साथ कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए हैं. तेज हवा और बारिश के बीच लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं, तटीय इलाकों में जाने से रोका गया है.

तूफान के मद्देनजर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई है. महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 20 टीमें तैनात की गई हैं.

Share it
Top