Home » देश » वोडाफोन-आइडिया को वित्‍त वर्ष 2019-20 में 73,878 करोड़ रुपये का घाटा

वोडाफोन-आइडिया को वित्‍त वर्ष 2019-20 में 73,878 करोड़ रुपये का घाटा

👤 mukesh | Updated on:1 July 2020 8:19 AM GMT

वोडाफोन-आइडिया को वित्‍त वर्ष 2019-20 में 73,878 करोड़ रुपये का घाटा

Share Post

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने कहा कि मार्च, 2020 को समाप्‍त हुए वित्‍त वर्ष के दौरान 73,878 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी की ओर से बुधवार को शेयर बाजार को ये जानकारी दी गई।

कंपनी ने नियामक को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक सांविधिक बकाए का प्रावधान करने के बाद समाप्‍त हुए वित्‍त वर्ष 2019-20 के दौरान 73,878 करोड़ रुपये की शुद्ध हानी हुई। यह किसी भी भारतीय कंपनी को हुई अब तक की सबसे बड़ा सालाना नुकसान है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन-आइडिया को आदेश दिया था कि सांविधिक बकाए की गणना में गैर-दूरसंचार आय को भी शामिल किया जाएगा, जिसके बाद कंपनी को 51,400 करोड़ रुपये चुकाने हैं। कंपनी ने कहा कि इस देनदारी की वजह से उसके कामकाज जारी रखने को लेकर गंभीर संदेह भी पैदा हुए।

वोडाफोन-आइडिया ने शेयर बाजार को बताया कि चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान उसे 11,643.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जोकि एक साल पहले की समान तिमाही के दौरान 4,881.9 करोड़ रुपये था। इससे पहले तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) 2019 में कंपनी को 6,438.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जबकि मार्च 2020 तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन आय 11,754.2 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 14,603.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top