Home » देश » हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 265 अंक उछला

हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 265 अंक उछला

👤 mukesh | Updated on:2 July 2020 5:13 AM GMT

हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 265 अंक उछला

Share Post

नई दिल्‍ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिल रही है।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 264.81 अंकों और 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 35,679.26 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 86.65 अंकों और 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 10,516.70 के स्‍तर पर ट्रेंड करता दिखा।

बाजार में शुरुआती कारोबार में कोटक बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के अलावा सभी कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ खुले। वहीं, टॉप शेयरों में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एम एंड एम, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, एलएंडटी, जी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, गेल और एसबीआई शामिल हैं। सेक्टोरियल इंडेक्स के सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले, जिसमें मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, ऑटो, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, आईटी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले कारोबारी दिन को शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 498.65 अंक उछलकर 35414.45 के स्तर पर और निफ्टी 127.95 अंक बढ़कर 10430.05 के स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top