Home » देश » पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन इजाफा नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन इजाफा नहीं

👤 mukesh | Updated on:2 July 2020 5:23 AM GMT

पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन इजाफा नहीं

Share Post

नई दिल्‍ली. लॉकडाउन और महंगाई से जूझ रही जनता को सरकारी तेल कंपनियों ने आखिरकार राहत देनी शुरू कर दी है. आज लगातार तीसरा दिन है, जब तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। आज भी कल की ही तरह पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। इससे पहले, बीते जून में लगातार 21 दिनों तक लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि उस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगभग नरमी रही थी। आज से 3 दिन पहले, मतलब बीते सोमवार को जहां डीजल 13 पैसे महंगा हुआ वहीं पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे का इजाफा हुआ था।

इंडियन आॉयल की वेबसाइट के अनुसार चारों महानगारों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं, डीजल की कीमत चारों महानगरों में क्रमश: 80.53 रुपये, 75.64 रुपये, 78.83 रुपये और 77.72 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

इसके अलावा राजधानी दिल्‍ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का भाव 81.08 रुपये और डीज़ल 72.59 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 78.64 रुपये, जबकि डीजल 72.77 रुपये लीटर मिल रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर

दिल्ली 80.43 80.53

मुंबई 87.19 78.83

चेन्नै 83.63 77.72

कोलकाता 82.10 75.64

नोएडा 81.08 72.59

रांची 80.29 76.51

बेंगलुरु 83.04 76.58

पटना 83.31 77.40

चंडीगढ़ 77.41 71.98

लखनऊ 80.98 72.49

बीते 24 दिनों में 22 बार डीजल के दाम में वृद्धि हुई, वहीं पेट्रोल की कीमत में 21 बार बढ़ी है। देश की राजधानी दिल्ली में इस महीने डीजल के दाम में 11.14 रुपये लीटर इजाफा हुआ है, जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये लीटर बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस समय पेट्रोल से उंचे भाव पर डीजल मिल रहा है।

कच्चे तेल का हाल

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सितंबर वायदा अनुबंध पिछले सत्र से 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 40.67 डॉलर प्रति बैरल रहा। वहीं न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 39.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top