Home » देश » देश में कोरोना के 22,771 नए मामले आए सामने, 442 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना के 22,771 नए मामले आए सामने, 442 लोगों की हुई मौत

👤 Veer Arjun | Updated on:4 July 2020 7:32 AM GMT

देश में कोरोना के 22,771 नए मामले आए सामने, 442 लोगों की हुई मौत

Share Post

नई दिल्ली । देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब छह लाख 40 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,771 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण से अबतक 18655 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,35,433 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,335 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 3,94,227 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और बढ़ोतरी क्रम-

अंडमान और निकोबार- 116(+6), आंध्रप्रदेश में 16,934(+837), अरुणाचल प्रदेश- 252(+57), असम- 9673 (+660), बिहार- 10,954(+483), चंडीगढ़- 457(+7), छत्तीसगढ़- 3,065(+52), दिल्ली- 94,695(+2520), दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 257(+27), गोवा- 1482, गुजरात- 34,600(+687), हरियाणा- 16,003 (+494), हिमाचल प्रदेश- 1033 (+19), झारखंड- 2695(+111), कर्नाटक- 19,710(+1694), केरल- 4964(+211), मध्यप्रदेश- 14,297(+191), महाराष्ट्र- 1,86,626 (+6364), मणिपुर- 1316(+37), मिजोरम- 162, मेघालय- 62(+6), नगालैंड- 501(+38), ओडिशा- 8106(+561), पुदुचेरी- 802, पंजाब- 5937(+153), राजस्थान- 18,052 (+390), सिक्किम- 102, तमिलनाडु- 1,02721 (+4329), तेलंगाना- 20,462 (+1892), त्रिपुरा- 1525(+90), जम्मू-कश्मीर- 8019(+170), लद्दाख- 1001(+11), उत्तर प्रदेश में 25,797(+972), उत्तराखंड- 3048(+64) और पश्चिम बंगाल में 20,488(+669) मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Share it
Top