Home » देश » भारत में 24 घंटे में आए कोरोना के 24,850 नए मामले, 613 लोगों की हुई मौत

भारत में 24 घंटे में आए कोरोना के 24,850 नए मामले, 613 लोगों की हुई मौत

👤 Veer Arjun | Updated on:5 July 2020 6:08 AM GMT

भारत में 24 घंटे में आए कोरोना के 24,850 नए मामले, 613 लोगों की हुई मौत

Share Post

नई दिल्ली । देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब पौने सात लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,850 नए मामले सामने आए हैं। एक ही दिन में आने वाले नए मरीजों में यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6,73,165 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 613 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण की वजह से अब तक 19,268 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,44,814 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,856 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 4,09,083 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और बढ़ोतरी क्रम-

अंडमान और निकोबार- 119(+3), आंध्रप्रदेश में 17,699(+765), अरुणाचल प्रदेश- 259(+7), असम- 10,668(+995), बिहार- 11,700(+746), चंडीगढ़- 460(+3), छत्तीसगढ़- 3,161(+96), दिल्ली- 97,200 (+2525), दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 271(+14), गोवा -1684(202), गुजरात- 35312(+712), हरियाणा- 16,548 (+545), हिमाचल प्रदेश- 1046 (+13), झारखंड- 2739(+44), कर्नाटक- 21549 (+1839), केरल-5204 (+240), मध्यप्रदेश- 14,604(+307), महाराष्ट्र- 2,00,064, मणिपुर- 1325(+9), मिजोरम- 164(+2), मेघालय- 62, नगालैंड- 563(+62), ओडिशा- 8601(+495), पुदुचेरी- 802, पंजाब- 6109(+172), राजस्थान- 19,532, सिक्किम- 103(+1), तमिलनाडु- 1,07,001 (+4280), तेलंगाना- 22,312 (+1850), त्रिपुरा-1546(+21), जम्मू-कश्मीर- 8246(+227), लद्दाख- 1005(+4), उत्तरप्रदेश में 26,554(+757), उत्तराखंड- 3093(+45), पश्चिम बंगाल- 21,231(+743) मामले की पुष्टि हो चुकी है।

Share it
Top