Home » देश » राज्यपाल लालजी टंडन की हालत स्थिर, क्रिटिकल वेंटीलेटर सपोर्ट पर

राज्यपाल लालजी टंडन की हालत स्थिर, क्रिटिकल वेंटीलेटर सपोर्ट पर

👤 Veer Arjun | Updated on:5 July 2020 6:23 AM GMT

राज्यपाल लालजी टंडन की हालत स्थिर, क्रिटिकल वेंटीलेटर सपोर्ट पर

Share Post

भोपाल/लखनऊ । मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। वे लम्‍बे समय से बीमार चल रहे हैं। उनकी हालत लगातार स्थिर बनी हुई है और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका उपचार जारी है। उन्हें अभी भी विशेषज्ञों की निगरानी में ट्रकोस्ट्रामी के माध्यम से क्रिटिकल केयर वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सकों की ओर से जारी बुलेटिन के हवाले से राजभवन द्वारा रविवार को यह जानकारी मीडिया को दी गई।

उल्‍लेखनीय है कि राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को सांस लेने और पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर परिजनों ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनका आंतरिक रक्तस्राव होने के कारण इमरजेंसी ऑपरेशन करना पड़ा था। इसके बाद से ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के हवाले से राजभवन द्वारा बताया गया है कि राज्यपाल लालजी टंडन का स्वास्थ्य स्थिर है।

हालांकि, उनका मधुमेह और संक्रमण नियंत्रण में है। किडनी, लीवर और हार्ट पहले से बेहतर है, लेकिन अभी भी उन्हें ट्रेकोस्ट्रामी के माध्यम से क्रिटिकल केयर वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, जहां क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।

Share it
Top