Home » देश » डीजल की कीमत में बढ़ोतरी

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी

👤 mukesh | Updated on:7 July 2020 5:37 AM GMT

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी

Share Post

नई दिल्‍ली। तेल कंपनियों ने आम आदमी की जेब का बोझ बढ़ाना एक बार फिर से शुरू कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी के बीच मंगलवार को घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत को तो नहीं छुआ गया, लेकिन डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई। सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल 25 पैसे महंगा कर दिया। इससे पहले लगातार 7 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई तब्दीली नहीं हुई थी।

डीजल की कीमत बढ़ने का असर महंगाई पर सीधा दिखता है क्योंकि माल ढुलाई में इसी ईंधन का इस्तेमाल होता है। बीते जून में लगातार 21 दिनों तक लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत 80.78 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 75.89, 79.05 और 77.91 रुपये है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top