Home » देश » कानपुर की घटना ने भाजपा सरकार का चोंगा व मुखौटा उतार दिया : अखिलेश यादव

कानपुर की घटना ने भाजपा सरकार का चोंगा व मुखौटा उतार दिया : अखिलेश यादव

👤 mukesh | Updated on:9 July 2020 7:37 AM GMT

कानपुर की घटना ने भाजपा सरकार का चोंगा व मुखौटा उतार दिया : अखिलेश यादव

Share Post

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झांसी में सपा नेताओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई को भाजपा पर शक्ति का दुरुपयोग बताया है।

उन्होंने कहा कि कानपुर की घटना ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का चोंगा भी उतार दिया और मुखौटा भी। यह बेहतर होता कि भाजपा दिव्य शक्ति का सदुपयोग अपराधियों को तलाशने में करती।

अखिलेश यादव ने गुरुवार को सुबह एक खबर की कटिंग लगाते हुए ट्वीट किया कि अगर लोग अपनी 'दिव्य दृष्टि' का सदुपयोग अपराधियों को सच में तलाशने में करें तो बेहतर है, न कि 'दिव्य शक्ति' का दुरुपयोग प्रतिपक्षी दलों पर निरर्थक केस ठोकने में। कानपुर की घटना ने उप्र की भाजपा सरकार का चोगा भी उतार दिया है और मुखौटा भी।

बता दें कि झांसी में सपा ने बिना अनुमति के एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया था। इस कारण पुलिस ने पूर्व विधायक समेत सपा के 25 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसी को लेकर गुरुवार को सपा मुखिया ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हमला बोला और सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगाये। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top