Home » देश » बढ़‍त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्‍स 284 अंक उछला

बढ़‍त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्‍स 284 अंक उछला

👤 mukesh | Updated on:13 July 2020 6:01 AM GMT

बढ़‍त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्‍स 284 अंक उछला

Share Post

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी दोनों बढ़त के साथ खुले।

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 283.81 अंक और 0.78 फीसदी की उछाल के साथ 36,978.14 के स्‍तर पर और निफ्टी भी 97.40 अंक और 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 10,865.45 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है।

कारोबार के दौरान टीसीएस, भारती एयरटेल के अलावा सभी कंपनियों के शेयर की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। वहीं, शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बजाज फिन्सर्व और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भी तेजी देखी गई है।

गौरतलब है कि बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 573 अंक या 1.59 प्रतिशत के लाभ में रहा। हालांकि, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 143.36 अंक लुढ़कर 36,594.33 के स्‍तर पर और निफ्टी भी 45.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,768.05 के स्‍तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top