Home » देश » छत्तीसगढ़ : मगरलोड थाना के टीआई समेत छह पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ : मगरलोड थाना के टीआई समेत छह पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

👤 Veer Arjun | Updated on:14 July 2020 6:36 AM GMT

छत्तीसगढ़ : मगरलोड थाना के टीआई समेत छह पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

Share Post

धमतरी । दो दिनों में ही मगरलोड थाना में पदस्थ आठ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिले में अब कोरोना पैर पसारने लगा है, इसलिए सावधानी जरूरी है।

13 जुलाई को आई रिपोर्ट में धमतरी जिले के सात लोग कोरोना पाजिटिव पाए गये हैं। इनमें से छह संक्रमित मरीज मगरलोड थाना के हैं, जबकि एक मरीज नगरी ब्लाक के ग्राम मोदे के बुजुर्ग हैं। मगरलोड के टीआई समेत छह पुलिसकर्मियों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। संक्रमितों में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। एक दिन पहले 12 जुलाई को इसी थाने में पदस्थ एक आरक्षक और नगर सैनिक भी कोरोना पाजीटिव पाए गए थे। उसके बाद से मगरलोड थाना को सील कर दिया गया है। थाने का कामकाज अब बड़ी करेली पुलिस चौकी से संचालित हो रहा है। सीएचएमओ डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि मगरलोड क्षेत्र में कोरोना मरीज मिले हैं। परिवारजनों को एकांतवास (क्वारन्टीन) किया गया है। इसके साथ ही संक्रमितों का ईलाज जारी है।

Share it
Top