Home » देश » पंजाब के कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में हुए थे शामिल

पंजाब के कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में हुए थे शामिल

👤 Veer Arjun | Updated on:16 Aug 2020 5:36 AM GMT

पंजाब के कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में हुए थे शामिल

Share Post

चंडीगढ़ । पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार की सुबह उनकी रिपोर्ट आने का बाद हड़कंप मच गया है। क्योकि मंत्री ने शनिवार को मानसा में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ध्वजारोहण किया था।

मंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने से दर्जनों अधिकारी घरेलू एकांतवास में चले गए हैं। गुरप्रीत कांगड़ ने शनिवार को मानसा में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया था। इसके बाद वह गांव कोटड़ा स्थित सरकारी स्मार्ट स्कूल के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। शनिवार को पूरा दिन मानसा ज़िला में रहकर कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद कांगड़ एक विधायक के घर भी गए थे।

रविवार की सुबह कांगड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक तथा उनका परिवार घरेलू एकांतवास में चला गया है। इसके अलावा उनके संपर्क में आने वाले प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आज कोरोना टैस्ट करवाने शुरू कर दिए हैं।

इससे पहले भी पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा तथा करीब आधा दर्जन विधायक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।

Share it
Top