Home » देश » देश में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 41 लाख के पार

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 41 लाख के पार

👤 Veer Arjun | Updated on:6 Sep 2020 8:21 AM GMT

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 41 लाख के पार

Share Post

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 41 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 90,633 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 41,13,812 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1065 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 70,626 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,62,320 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 31,80,866 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 77.32 प्रतिशत हो गया है।

24 घंटों में किए गए 10 लाख से अधिक टेस्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 10,92,654 सैंपल की जांच की गई। यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में अबतक 4,88,31,145 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Share it
Top