Home » देश » टीसीएस का बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये के पार

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये के पार

👤 mukesh | Updated on:14 Sep 2020 11:57 AM GMT

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये के पार

Share Post

मुम्बई। देश की अग्रणी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण सोमवार को कारोबार के दौरान नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में तेजी आई। इससे उसका बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। बीएसई में कंपनी का शेयर 2.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,442.80 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 2.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,439.80 रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार मूल्यांकन हासिल करने वाली टीसीएस दूसरी कंपनी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top