Home » देश » पुलिस को बैसाखी की तरह इस्तेमाल कर रही ममता बनर्जी सरकार : राज्यपाल

पुलिस को बैसाखी की तरह इस्तेमाल कर रही ममता बनर्जी सरकार : राज्यपाल

👤 mukesh | Updated on:15 Sep 2020 7:34 AM GMT

पुलिस को बैसाखी की तरह इस्तेमाल कर रही ममता बनर्जी सरकार : राज्यपाल

Share Post

कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की सरकार पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल अपने लिए बैसाखी की तरह कर रही है।

उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि आज अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस है। इस मौके पर हमें अब्राहम लिंकन के गेट्सबर्ग संभाषण को याद करना चाहिए जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों की सरकार लोगों के द्वारा चुनी जाती है और लोगों के लिए ही होनी चाहिए। इसे पुलिस के द्वारा नियंत्रित करने की कोशिश गलत है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार की परीक्षा बिना पुलिस प्रशासन की बैसाखी के होनी जरूरी है। लोकतंत्र से हम समझौता नहीं कर सकते। यह स्वतंत्रता और मानवाधिकार के मूल्यों को महत्व देता है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि निष्पक्ष और निर्भीक मतदान का हमारा विशेषाधिकार है। ममता बनर्जी को पुलिस को राजनीतिक तटस्थता सिखानी होगी। उन्हें मानवाधिकारों के मूल्यों को समझना होगा और राजनीतिक प्रतिशोध और हत्याओं से खुद को मुक्त करना होगा।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर राज्य में विपक्ष के अधिकारों का हनन का आरोप लगाते रहते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top