Home » देश » कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें राज्य: गृह मंत्रालय

कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें राज्य: गृह मंत्रालय

👤 manish kumar | Updated on:19 Sep 2020 9:24 AM GMT

कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें राज्य: गृह मंत्रालय

Share Post

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों तक ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति की आ रही शिकायतों के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वह ये सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई बाधा न आए।

गृह सचिव अजय भल्ला ने शुक्रवार को राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर स्वास्थ्य के लिए उपयोग में आने वाली ऑक्सीजन की बेरोकटोक और पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उनके राज्यों से अन्य राज्यों में होने वाली सप्लाई पर किसी भी तरह का गतिरोध नहीं लगाने को कहा है।

गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा है कि ऐसे समय मे जब देश कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है मेडिकल ऑक्सीजन सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। मंत्रालय ने राज्य सचिवों को कहा है कि मेडिकल ऑक्सीजन का राज्यों के बीच होने वाले ट्रांसपोर्ट पर किसी तरह की रोक ना लगाई जाए। साथ ही ऑक्सीजन उत्पादनकर्ताओं को किसी अस्पताल और राज्य में ऑक्सीजन की सप्लाई करने से ना रोका जाए। गृह मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को एक टीम बनाने के लिए भी कहा है। साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि वह इस दिशा में कई गई कार्रवाई की एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को जल्द भेजे।

उल्लेखनीय है कि मीडिया में ऐसी खबरें आईं हैं कि ऑक्सीजन की पर्याप्त उत्पादन क्षमता के बावजूद अस्पतालों तक उनकी आपूर्ति करने का कोई तंत्र काम नहीं कर रहा जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान या राज्य में इसकी आपूर्ति में अड़चनें आ रहीं हैं।

Share it
Top