Home » देश » पठानकोट सेक्टर से सेना ने पकड़ा पाकिस्तानी कबूतर

पठानकोट सेक्टर से सेना ने पकड़ा पाकिस्तानी कबूतर

👤 mukesh | Updated on:26 Sep 2020 8:51 AM GMT

पठानकोट सेक्टर से सेना ने पकड़ा पाकिस्तानी कबूतर

Share Post

चंडीगढ़ । भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बमियाल सेक्टर में शनिवार सुबह एक पाकिस्तानी कबूतर संदिग्ध हालत में पकड़ा गया है। पठानकोट जिला लंबे समय से पाकिस्तानी आतंकियों के निशाने पर है। पाकिस्तानी कबूतर पर सियालकोट की मोहर लगी हुई है। दावा किया जा रहा है कि बीएसएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

बुधवार रात भी इस तरह का घटनाक्रम हो चुका है। गश्त के दौरान बीएसएफ ने टिंडा फारवर्ड पोस्ट के पास पाकिस्तान की तरफ से आए लाइट लगे गुब्बारे पकड़े थे। शनिवार को हुए घटनाक्रम के बारे में पठानकोट के एसपी ऑपरेशन हेमपुष्प शर्मा ने बताया कि एक कबूतर बार-बार एरिया में चक्कर काट रहा था। इसे देखकर बीएसएफ के जवान सतर्क हो गए और उन्होंने उसे पकड़ लिया।

कबूतर की जांच करने पर पाया गया कि यह पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक इसके पंखों पर सियालकोट ग्रुप के नाम की मुहर लगी हुई है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा यह जांच की जा रही है कि कबूतर में किसी तरह की चिप या डिवाइस तो नहीं लगी है। कबूतर को स्कैन किया जा रहा है। इसके अलावा कबूतर की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।

Share it
Top