Home » देश » अमृतसर समेत देश के पांच हवाई अड्डे किराए पर देने का प्रस्ताव

अमृतसर समेत देश के पांच हवाई अड्डे किराए पर देने का प्रस्ताव

👤 Veer Arjun | Updated on:3 Oct 2020 9:57 AM GMT

अमृतसर समेत देश के पांच हवाई अड्डे किराए पर देने का प्रस्ताव

Share Post

चंडीगढ़ । अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत देश के 5 हवाई अड्डों को किराए पर देने का प्रस्ताव है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज चंडीगढ़ में दी। उन्होंने शनिवार को बताया कि इस प्रस्ताव को यथार्थ रूप देने का कार्य चल रहा है।

केंद्रीय मंत्री पुरी ने बताया कि अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई संपर्क को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि दो वर्षों में प्रत्येक सप्ताह नई 20 उड़ानें शुरू की गई हैं, जिनमें अमृतसर और बर्मिंघम, शाहजहां, स्टेनस्टेड, आबू धाबी और टोरंटो शामिल हैं।

पुरी ने बताया कि 240 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत यात्री टर्मिनल इमारत का विस्तार करने के प्रस्ताव के साथ-साथ प्रत्येक वर्ष 25 लाख मुसाफिरों की वर्तमान क्षमता 55 लाख तक की जाएगी। इसके अलावा एप्रन और पार्किंग स्टैंड टर्मिनल बिल्डिंग के नवीनीकरण के लिए 60 करोड़ के प्रस्ताव को अनुमति दी गई है। ये सभी कार्य अपने तयशुदा वक्त पर पूरे हो जाएंगे।

Share it
Top