Home » देश » विपक्ष पर दंगे भड़काने के आरोप पर मायावती भड़कीं, कहा-गलती सुधारकर न्याय दिलाने पर ध्यान दे सरकार

विपक्ष पर दंगे भड़काने के आरोप पर मायावती भड़कीं, कहा-गलती सुधारकर न्याय दिलाने पर ध्यान दे सरकार

👤 mukesh | Updated on:6 Oct 2020 5:49 AM GMT

विपक्ष पर दंगे भड़काने के आरोप पर मायावती भड़कीं, कहा-गलती सुधारकर न्याय दिलाने पर ध्यान दे सरकार

Share Post

लखनऊ। हाथरस प्रकरण को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार लगातार जारी है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विपक्ष पर जातीय दंगा भड़काने का आरोप लगाने पर पलटवार किया है।

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया कि हाथरस काण्ड की आड़ में विकास को प्रभावित करने के लिए जातीय व साम्प्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश का विपक्ष पर लगाया गया। उत्तर प्रदेश सरकार का आरोप सही या चुनावी चाल, यह समय बताएगा। लेकिन, जनमत की मांग कि हाथरस काण्ड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान केन्द्रित करे तो बेहतर।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वैसे हाथरस काण्ड को लेकर पीड़ित परिवार के साथ जिस प्रकार का गलत व अमानवीय व्यवहार किया गया उससे देश भर में काफी रोष व आक्रोश है। सरकार अब भी गलती सुधारे व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गम्भीर हो वरना जघन्य घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में विदेशी फंडिंग की मदद से जातीय हिंसा फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश को विकास के रास्ते से भटकाने में विपक्ष दंगों की साजिश रच रहा है। लेकिन, उनकी साजिशें कामयाब नहीं होंगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top