Home » देश » हाथरस कांड : सीबीआई गहन जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम ने किया मौके का मुआयना

हाथरस कांड : सीबीआई गहन जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम ने किया मौके का मुआयना

👤 Veer Arjun | Updated on:13 Oct 2020 9:03 AM GMT

हाथरस कांड : सीबीआई गहन जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम ने किया मौके का मुआयना

Share Post

हाथरस । योगी सरकार के हाथरस पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की संस्तुति की थी। उस पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई की टीम मंगलवार मौके पर पहुंची टीम ने मौका मुआयना किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पीड़ित के परिवार को साथ लेकर सीबीआई घटना स्थल पर पहुंची और जांच की। सीबीआई टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी जांच में लगी रही।

हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके के बूलगढ़ी गांव में एक युवती से कथित गैंगरेप मामले में रविवार को सीबीआई की टीम हाथरस पहुंची थी। सोमवार को उसने केस से संबंधित दस्तावेज आदि लिए थे। जांच के क्रम में मंगलवार सीबीआई टीम पीड़ित के गांव में पहुंची। सीबीआई की टीम पीड़ित के परिवार से मिली। पीड़ित के भाई को लेकर घटना स्थल पर पहुंची।

मंगलवार को पीड़ित की मां की तबियत अचानक खराब हो गई इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। चीफ मेडिकल ऑफिसर पीड़ित के घर पहुंचे थे। पिता की भी तबीयत ठीक नहीं है लेकिन उन्होंने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया था। पीड़ित की मां की तबियत संभलने के बाद उन्हें एम्बुलेंस द्वारा मौके पर बुलाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा ताकि जांच के समय किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके। इसके लिए पुलिस ने गाड़ियों की एक लम्बी कतार घटना स्थल के पास लगा दी। इसके बाद सीबीआई टीम श्मशान स्थान पर जहां पीड़िता का अंतिम संस्कार हुआ था।

Share it
Top