Home » देश » रिलायंस रिटेल और फ्यूचर समूह के बीच हुआ सौदा समय पर होगा पूरा : आरआईएल

रिलायंस रिटेल और फ्यूचर समूह के बीच हुआ सौदा समय पर होगा पूरा : आरआईएल

👤 mukesh | Updated on:26 Oct 2020 11:57 AM GMT

रिलायंस रिटेल और फ्यूचर समूह के बीच हुआ सौदा समय पर होगा पूरा : आरआईएल

Share Post

मुम्बई। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली आरआईएल ने कहा कि रिलायंस रिटेल और फ्यूचर समूह के बीच हुआ सौदा समय पर पूरा होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रिलायंस रिटेल और फ्यूचर सौदा भारतीय नियमों का पूरी तरह पालन कर पहले से पूरी कानूनी सलाह के अनुसार किया गया है।

आरआईएल द्वारा जारी बयान में कहा कि सौदे में भारतीय कानूनों का पूरा अनुपालन कर किया गया है। साथ ही हम अपने अधिकारों को ध्यान में रखते हुए बिना देरी किए हुए फ्यूचर ग्रुप के साथ जल्द से जल्द सौदा पूरा करना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि रविवार को सिंगापुर की मध्यस्थता अदालत ने फ्यूचर समूह को अपना खुदरा कारोबार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को बेचने पर अंतरिम रोक लगा दी थी। फ्यूचर ग्रुप ने मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल के साथ 24,713 करोड़ रुपये में फ्यूचर ग्रुप के विभिन्न व्यवसायों को बेचने का सौदा किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top