menu-search
Thu Jan 21 2021 22:09:53 GMT+0530 (India Standard Time)
Visitors: 73178
Share Post
गाजियाबाद । उखरालसी श्मशान घाट पर रविवार को हुए हादसे में नामजद फरार ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने सोमवार रात में गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अजय त्यागी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
इससे पहले पुलिस ने मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान, सहायक इंजीनियर सीपी सिंह व सुपरवाइजर आशीष को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। जहां तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि रविवार को मुरादनगर में श्मशान घाट पर छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई। इस घटना का मुख्यमंत्री ने दुःख प्रकट किया और मामले में शामिल लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
© 2017 - 2018 Copyright Veer Arjun. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire