Home » देश » 17 जनवरी से होने वाले पोलियो टीकाकरण दिवस स्थगित

17 जनवरी से होने वाले पोलियो टीकाकरण दिवस स्थगित

👤 Veer Arjun | Updated on:13 Jan 2021 8:54 AM GMT

17 जनवरी से होने वाले पोलियो टीकाकरण दिवस स्थगित

Share Post

नई दिल्ली । देश में जहां 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होना है, वहीं 17 जनवरी से शुरू होने वाले पोलियो टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस अभियान को आगे के लिए स्थगित कर दिया है।

हालांकि इस बारे में कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना टीकाकरण अभियान में व्यस्त होने के कारण पोलियो अभियान की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि 16 जनवरी से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होना है जिसके लिए कई दिनों से ड्राईरन किया जा रहा है। देश से कोरोना के खात्मे के लिए निर्णायक साबित होने वाले इस अभियान की तैयारियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद भी समय-समय पर बैठकें कर रहे हैं। पिछले दिनों इस संबंध में हुई बैठक में 16 जनवरी से अभियान की शुरुआत का फैसला लिया गया। इससे पहले वे देश के तीन वैक्सीन निर्माताओं के प्रयोगशालाओं में जाकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।

Share it
Top