Home » देश » यूपी एटीएस को जासूसों से मिली अहम जानकारी, पुष्टि पर होगी कार्रवाई

यूपी एटीएस को जासूसों से मिली अहम जानकारी, पुष्टि पर होगी कार्रवाई

👤 Veer Arjun | Updated on:14 Jan 2021 10:57 AM GMT

यूपी एटीएस को जासूसों से मिली अहम जानकारी, पुष्टि पर होगी कार्रवाई

Share Post

लखनऊ । पाकिस्तान समेत कई देशों की एजेंसियों को भारतीय सेना की गोपनीय सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा और गुजरात निवासी अनस गितौली ने कुछ अहम जानकारी यूपी एटीएस को दिए हैं।

सूत्रों की माने तो रिमांड पर लिए गए पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा को एटीएस रविवार को मेरठ ले गई थी। वहां कई जगहों पर छापेमारी की और सौरभ शर्मा के कई करीबियों के बारे में अहम जानकारियां मिलीं है। वहीं, गुजरात निवासी अनस गितौली से भी एटीएस ने पूछताछ की है।

दोनों ने एटीएस को कुछ अहम जानकारियां दी है, लेकिन इन्होंने उन लोगों के बारे में अभी कुछ भी ठीक तरह से नहीं बताया है कि ये जिन्हें सूचना भेजते थे।

एटीएस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपितों से जुड़े कुछ लोगों के बारे में जानकारी सामने आई है। अब इस बात की पुष्टि की जा रही है कि वे इस साजिश में शामिल हैं या नहीं।

Share it
Top