Home » देश » बाबा रामदेव की कोरोनिल औषधि पर महाराष्ट्र में पाबंदी

बाबा रामदेव की कोरोनिल औषधि पर महाराष्ट्र में पाबंदी

👤 Veer Arjun | Updated on:23 Feb 2021 12:21 PM GMT

बाबा रामदेव की कोरोनिल औषधि पर महाराष्ट्र में पाबंदी

Share Post

मुंबई । महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को राज्य में कोरोनिल औषधि की बिक्री पर पाबंदी लगा दी।

गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित कोरोनिल औषधि की बिक्री पर रोक लगाते हुए कहा है कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हितकर नहीं है।

अनिल देशमुख ने पत्रकारों को बताया कि पतंजलि कंपनी की ओर से निर्मित कोरोनिल औषधि को विज्ञापनों में कोरोना वायरस रोधी बताया जा रहा है। लेकिन कोरोनिल औषधि के बारे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कई सवाल खड़े किए हैं।कोरोनिल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से भी कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला है।

आगे उन्होंने कहा कि इन्हीं वजहों से कोरोनिल का बाजार में बिकना आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हितकर नहीं है। इसलिए राज्य सरकार ने कोरोनिल की बिक्री पर महाराष्ट्र में पाबंदी लगा दी है।

Share it
Top