Home » देश » पंजाब विधानसभा से अकाली दल के सभी विधायक 5 दिनों के लिए निलंबित

पंजाब विधानसभा से अकाली दल के सभी विधायक 5 दिनों के लिए निलंबित

👤 Veer Arjun | Updated on:5 March 2021 9:03 AM GMT

पंजाब विधानसभा से अकाली दल के सभी विधायक 5 दिनों के लिए निलंबित

Share Post

चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के संबोधन के दौरान अकाली दल के विधायकों द्वारा बार-बार टोकाटाकी, हंगामा और नारेबाजी करने पर स्पीकर ने सदन में उपस्थित सभी अकाली विधायकों को 10 मार्च तक निलंबित कर दिया।

स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि बार बार चेतावनी देने के बावजूद अकाली दल के विधायकों ने पीठ की तौहीन की और सदन की कार्रवाई में बाधा डाली। इसी के चलते सदन में उपस्थित अकाली दल के विधायकों को नामित करते हुए निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि पंजाब विधानसभा का सत्र 10 मार्च तक चलना है।

इसके बाद स्पीकर ने एक बार फिर से सदन की कार्रवाई को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया और मार्शलों को हिदायत दी कि वह अकाली विधायकों को सदन से बाहर कर दें। निलंबित किए जाने के बाद सभी अकाली विधायक सदन के भीतर ही फर्श पर बैठ गए, जिस पर मार्शलों ने उन्हें बल पूर्वक बाहर निकाल दिया।

Share it
Top