Home » देश » बिहार: गया में मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

बिहार: गया में मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

👤 manish kumar | Updated on:17 March 2021 8:45 AM GMT

बिहार: गया में मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

Share Post

गया/पटना । बिहार में नक्सल प्रभावित गया जिले के डुमरिया जंगल में मंगलवार को नक्‍सलियों के खिलाफ अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्‍सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ ने कई नक्‍सलियों को मार गिराया। सर्च ऑपरेशन में अभी तक चार नक्‍सलियों के शव सीआरपीएफ को मिले हैं।

राज्य अपर महानिदेशक, अभियान सुशील एम खोपड़े ने बताया कि मारे गए सभी नक्सली प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के हैं। मारे गए नक्सलियों में जोनल एवं सब-जोनल कमांडर बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अमरेश भोक्ता, सब जोनल कमांडर शिवपूजन, सब जोनल कमांडर श्रीकांत भुइंया और सब जोनल कमांडर उदय पासवान के रूप में की गई है। नक्‍सलियों के पास से तीन एके-47 राइफलें और एक इंसास राइफल बरामद की गई।

सुशील एम खोपड़े ने बताया कि पिछले दिनों सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर अमरेश भोक्ता के नेतृत्व में नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कैंप कर रहा है। इस बीच डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मौनवर में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन में मंगलवार अपराह्न चार बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महजरी-मौनबार के जंगल में हुई। सुरक्षा बल के जवान घटनास्थल पर मौजूद हैं। आसपास के इलाके की सघन जांच की जा रही है। एजेंसी

Share it
Top