Home » देश » गाजियाबाद: शताब्दी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में लगी आग, यात्री बाल-बाल बचे

गाजियाबाद: शताब्दी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में लगी आग, यात्री बाल-बाल बचे

👤 manish kumar | Updated on:20 March 2021 4:26 AM GMT

गाजियाबाद: शताब्दी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में लगी आग, यात्री बाल-बाल बचे

Share Post

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली से लगे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह उस वक्त भारी अफरा तफरी मच गई, जब दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की पार्सल बोगी में भीषण आग लग गई।

आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया। लेकिन, तबतक पार्सल बोगी जलकर खाक हो गई। ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है।

फायर ब्रिगेड अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर करीब आधा दर्जन गाड़ियां रेलवे स्टेशन पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और ट्रेन को आगे भेजा जा रहा है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 8.20 बजे पार्सल बोगी अलग कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।(हि.स.)

Share it
Top