Home » देश » मन की बात: देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में  पहचान बनाई: प्रधानमंत्री मोदी

मन की बात: देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में  पहचान बनाई: प्रधानमंत्री मोदी

👤 manish kumar | Updated on:28 March 2021 5:39 AM GMT

मन की बात: देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में  पहचान बनाई: प्रधानमंत्री मोदी

Share Post

नई दिल्ली। अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बेटियों की बात की। उन्होंने कहा कि शिक्षा, उद्यमशीलता से लेकर सैन्य बल और विज्ञान व तकनीक तक में देश की बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिलचस्प है कि इसी मार्च महीने में जब हम महिला दिवस का उत्सव मना रहे थे, तब कई महिला खिलाड़ियों ने ढेरों पदक और रिकॉर्ड अपने नाम किए।

उन्होंने देशवासियों से भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली की चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई।

प्रधानमंत्री 'मन की बात' के 75वें संस्करण में अपनी बात रख रहे हैं।(हि.स)

Share it
Top