Home » देश » उज्जैन: शहर के पाटीदार हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, कई मरीज झुलसे

उज्जैन: शहर के पाटीदार हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, कई मरीज झुलसे

👤 manish kumar | Updated on:4 April 2021 4:54 AM GMT

उज्जैन: शहर के पाटीदार हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, कई मरीज झुलसे

Share Post



उज्जैन। शहर के पाटीदार हॉस्पिटल में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। बताया जाता है कि हादसे के समय अस्‍पताल में अनेक मरीज भर्ती थे, जिनमें से कई मरीज इस आगजनी में झुलस गए हैं। समाचार लिखे जाने तक अस्पताल के आईसीयू में भड़की आग पर काबू पा लिया गया था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फ्रीगंज में जीरो पाइंट ओवरब्रिज के समीप स्थित पाटीदार अस्पताल में रविवार सुबह करीब 11.45 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे आईसीयू को चपेट में ले लिया। अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंच गए थे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।

मची अफरातफरी, सामान्य मरीजों से मिल गए कोरोना संक्रमित

अस्पताल में आग लगने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कुछ मरीजों को अस्पताल के ही अन्य वार्डों में शिफ्ट कर दिया, जबकि कुछ को जिला अस्पताल भेजा गया। इसी बीच अफरातफरी में अस्पताल में भर्ती कोविड मरीज सामान्य मरीजों से मिल गए और एक कोरोना पॉजीटिव मरीज को सामान्य मरीजों के साथ जिला अस्पताल भेज दिया गया। बाद में उस मरीज को कोविड सेंटर भेजा गया। सूत्रों के अनुसार आग के कारण एक दर्जन से अधिक मरीज झुलस गए हैं।

तेजी से चला रेस्क्यू ऑपरेशन

मीडिया से चर्चा के दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अस्पताल में लगी आग को बुझाने और मरीजों को रेस्क्यू करने के लिए काम कर रही सभी टीमों ने अच्छा काम किया है और अस्पताल में भर्ती करीब 80 मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर चार मरीजों के झुलसने की जानकारी है, जिन्हें गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह माना जा रहा है कि अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है, लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता अलग-अलग अस्पतालों में भेजे गए मरीजों का उपचार शुरू कराना है। वहीं, फायर फाइटिंग टीम के सदस्य दीपक कुशवाहा ने बताया कि अस्पताल में लगी आग को काबू में करने में फायरब्रिगेड की आठ दमकलों को करीब आधा घंटे का समय लगा।(हि.स.)

Share it
Top