Home » देश » इंदौर में रफ्तार का आतंक: भाजपा नेत्री के बेटे ने कार से 20 लोगों को कुचला

इंदौर में रफ्तार का आतंक: भाजपा नेत्री के बेटे ने कार से 20 लोगों को कुचला

👤 manish kumar | Updated on:7 April 2021 6:08 AM GMT

इंदौर में रफ्तार का आतंक: भाजपा नेत्री के बेटे ने कार से 20 लोगों को कुचला

Share Post

इंदौर । मप्र के इंदौर शहर में हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है। यहां भाजपा नेत्री फिरदौस पटेल के बेटे ने नशे की हालत में अपनी कार से करीब 20 लोगों को टक्कर मारी और भाग निकला। आरोपित आजाद नगर से आकाशवाणी केंद्र, पानी की टंकी होते हुए रानीपुरा तक लोगों को घायल करता रहा। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। कुछ लोगों को गंभीर चोटे भी आई हैं। देर रात इंदौर, देवास और शाजापुर पुलिस को अलर्ट किया गया। फिलहाल आजाद नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि भाजपा नेत्री फिरदौस पटेल का बेटा फैजान मंगलवार रात करीब 11 बजे नशे की हालत में अपनी कार क्रमांक एमपी 09 सीई 6481 से गणेश चौक पहुंचा। यहां उसने मोहम्मद अलमास पुत्र मुमताज के दोनों पैर पर कार चढ़ा दी। फिर आटो रिक्शा को टक्कर मारते हुए हुसैनी चौक की तरफ चला गया। रास्ते में उसने शोएब पुत्र नूर मोहम्मद व अहमद नूर सहित 8 लोगों को चपेट में लिया। आरोपित इतने नशे में था कि जो भी सामने आया उसे टक्कर मारते हुए निकल गया। हुसैनी चौक पर टक्कर मारने के बाद वह मदीना नगर की तरफ आया और तीन राहगीरों को टक्कर मारी। यहां से एसपी के बंगले की तरफ गया और स्कूटर सवार दंपती को टक्कर मार दी। यहां से आरोपित रानीपुरा की तरफ गया है। सूचना मिलते ही एसपी आशुतोष बागरी, सीएसपी निहित उपाध्याय व टीआइ मनीष डाबर ने फैजान की घेराबंदी करवाई।

एसपी (पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक फैजान नाइट्रावेट का नशा करता है। वह कोतवाली थाना क्षेत्र के बदमाश साजिद चंदनवाला का भानजा है। साइबर एक्सपर्ट की मदद से मोबाइल की लोकेशन निकाली तो घर की मिली। पुलिस ने फैजान के घर छापा मारा, लेकिन ताला लगा हुआ था। पुलिस के मुताबिक फैजान द्वारा घटना करने के बाद संभवत: घर से भागे हैं। उसके दोस्तों के घर पर ताला लगा हुआ मिला। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मानव वध का केस दर्ज तलाश कर रही है।

Share it
Top