Home » देश » छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने जारी की अपहृत जवान की फोटो

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने जारी की अपहृत जवान की फोटो

👤 Veer Arjun | Updated on:7 April 2021 8:34 AM GMT

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने जारी की अपहृत जवान की फोटो

Share Post

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले के तर्रेम इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने अपहृत जवान (Kidnapped soldier) की फोटो बुधवार को जारी की है। फोटो में राकेश्वर सिंह मन्हास (Rakeshwar Singh Manhas) पत्तियों से बनी एक झोपड़ी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके जरिए नक्सलियों ने यह बताने की कोशिश की है कि अपहृत जवान मन्हास पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

दूसरी ओर सीआरपीएफ (CRPF) की कोबरा बटालियन के अपहृत जवान राकेश्वर सिंह को छोड़े जाने की मांग को लेकर जेल बंदी रिहाई समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारों का एक संयुक्त दल बुधवार को रवाना हुआ। यह दल नक्सलियों की मांद में घुसकर जवान को छोड़े जाने की अपील करेगा। जम्मू-कश्मीर के निवासी मन्हास सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन में पदस्थ हैं।

Share it
Top