Home » देश » अब 11 अप्रैल से सरकारी और निजी दफ्तरों में भी होगा टीकाकरण

अब 11 अप्रैल से सरकारी और निजी दफ्तरों में भी होगा टीकाकरण

👤 Veer Arjun | Updated on:7 April 2021 11:25 AM GMT

अब 11 अप्रैल से सरकारी और निजी दफ्तरों में भी होगा टीकाकरण

Share Post

नई दिल्ली । कोरोना (Corona) से बचाव के लिए अब 11 अप्रैल से सरकारी (Government) और निजी दफ्तरों (Private offices) में भी टीकाकरण (Vaccination) किया जाएगा।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किए हैं कि दफ्तरों में काम करने वाले 45 साल से अधिक उम्र के सभी कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) लगाई जाए। मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि कार्यस्थल पर टीकाकरण (Vaccination) सुनिश्चित की जाए। इन केन्द्रों पर एक बार में 100 लोगों का टीकाकरण (Vaccination) किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि देश में बुधवार को कोरोना (Corona) के नए मामलों की संख्या एक लाख के पार चली गई है। 11 राज्यों में कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए सरकार कोरोना से बचाव के उपायों के साथ टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) में तेजी लाने का फैसला किया है।

Share it
Top