Home » देश » अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.29 फीसदी के स्‍तर पर

अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.29 फीसदी के स्‍तर पर

👤 manish kumar | Updated on:13 May 2021 5:18 AM GMT

अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.29 फीसदी के स्‍तर पर

Share Post

नई दिल्‍ली । कोरोना की दूसरी लहर के दौरान महंगाई के मोर्चे पर राहत वाली खबर है। अप्रैल महीने में उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर 4.29 फीसदी रही, जबकि मार्च महीने में यह 5.52 फीसदी रही थी।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (सीएसओ) के जारी आंकड़ों के मुताबिक सीपीआई पर आधारित खुदरा महंगाई दर में अप्रैल, 2021 में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) में भी गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 4.29 फीसदी रही, जो मार्च महीने में 5.52 फीसदी रही थी। हालांकि, एक साल पहले अप्रैल, 2020 में यह 7.22 फीसदी रही थी।

इसके अलावा उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर अप्रैल महीने में 2.02 फीसदी पर रही है। वहीं, यह मार्च महीने में 4.87 फीसदी पर रही थी, जबकि एक साल पहले अप्रैल 2020 में यह 11.73 फीसदी पर रही थी। उल्‍लेखनीय है कि खुदरा महंगाई दर का ताजा आंकड़ा सरकार के अनुमान के नजदीक रहा है।

Share it
Top