Home » देश » आज पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, नहीं हुई बढ़ोत्‍तरी

आज पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, नहीं हुई बढ़ोत्‍तरी

👤 manish kumar | Updated on:13 May 2021 7:05 AM GMT

आज पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, नहीं हुई बढ़ोत्‍तरी

Share Post

नई दिल्‍ली । अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में गुरुवार को कोई बदलाव नहीं किया है। गौरतलब है कि इसके पहले पिछले सात दिनों में पेट्रोल 1.68 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.88 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 92.05 रुपये, 98.36 रुपये, 93.84 रुपये और 91.16 रुपये प्रति लीटर पर टिकी है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 82.61 रुपये, 89.75 रुपये, 87.49 रुपये और 85.45 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

गौरतलब है कि देश के कई राज्‍यों में कोविड-19 की लहर की वजह से लागू लॉकडाउन से पेट्रोलियम पदार्थो की मांग में कमी आई है। हालांकि, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.63 डॉलर की तेजी के साथ 69.32 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.61 डॉलर की तेजी के साथ 66.08 डॉलर प्रति बैरल के स्‍तर पर टिका हुआ है।

Share it
Top