Home » देश » हाईकोर्ट की गंभीर टिप्पणीः छत्तीसगढ़ में कोई स्मार्ट सिटी नहीं, पूरा राज्य गोबर राज्य

हाईकोर्ट की गंभीर टिप्पणीः छत्तीसगढ़ में कोई स्मार्ट सिटी नहीं, पूरा राज्य गोबर राज्य

👤 manish kumar | Updated on:24 Jun 2021 4:20 AM GMT

हाईकोर्ट की गंभीर टिप्पणीः छत्तीसगढ़ में कोई स्मार्ट सिटी नहीं, पूरा राज्य गोबर राज्य

Share Post

रायपुर/बिलासपुर। एम.एम.पी. वाटर स्पोर्ट्स बनाम छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की याचिका की सुनवाई के दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कोई स्मार्ट सिटी नहीं है, पूरा राज्य गोबर राज्य है।

राज्य बनने के बाद यह पहला मौका है, जब हाईकोर्ट ने ऐसी गंभीर टिप्पणी की हो। स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढा तालाब रायपुर में वाटर स्पोर्ट्स के दोबारा टेंडर करने को लेकर एमएमपी वाटर स्पोर्ट्स द्वारा बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है। याचिका में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अलावा रायपुर नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को भी पक्षकार बनाया गया था। बूढ़ा तालाब रायपुर में वाटर स्पोर्ट्स का टेंडर पूर्व में एम.एम.पी वाटर स्पोर्टस् को दिया गया था, लेकिन कतिपय आधारों पर बाद में इसका दोबारा टेंडर निकाले जाने पर एमएमपी वाटर स्पोर्ट्स ने हाईकोर्ट बिलासपुर में याचिका लगाई गई थी जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई।


Share it
Top