Home » देश » कोरोना के बीच शर्ब टाइफ्स का कहर, यूपी में 60 से ज्यादा की मौत

कोरोना के बीच शर्ब टाइफ्स का कहर, यूपी में 60 से ज्यादा की मौत

👤 Veer Arjun | Updated on:2 Sep 2021 10:41 AM GMT

कोरोना के बीच शर्ब टाइफ्स का कहर, यूपी में 60 से ज्यादा की मौत

Share Post

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इन दिनों डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया का आतंक फैला हुआ है. प्रदेश में जैसे-जैसे बारिश का दौर तेज हो रहा है, घातक बीमारियां पैर पसार रही है. अभी हाल ही में फिरोजाबाद (Firozabad) में डेंगू (Dengue) से कई बच्चों की मौत हुई थी. माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या 50 से ज्यादा हो सकती है. फिरोजाबाद में हुई इतनी मौतों ने सरकार को भी हिला कर रख दिया था, जिसका असर भी देखने को मिला जब खुद सीएम योगी (CM Yogi) ने फिरोजाबाद का दौरा किया और मृतक बच्चों के परिवार वालों से मिले थे. वहीं मथुरा में भी 12 लोग बुखार (Fever) से अपनी जान गंवा चुके हैं.

स्क्रब टाइफ्स बुखार से लोग संक्रमित

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी बुखार ने चिंता बढ़ा दी है और अब तक राज्य में 60 से ज्यादा लोगों का जान जा चुकी है. इस बुखार की पहचान स्क्रब टाइफ्स ( Scrub Typhus) के रूप में हुई है, जिसके मामले मथुरा के अलावा आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा और कासगंज में सामने आए हैं. इसके अलावा झांसी, औरैया, कानपुर, फिरोजाबाद और सहारनपुर में भी बुखार के मामले सामने आए हैं.

कैसे फैलता है स्क्रब टाइफ्स बुखार?

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, स्क्रब टाइफ्स ( Scrub Typhus) बुखार को शर्ब टाइफ्स भी कहते हैं, जो ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी (Orientia Tsutsugamushi) नाम के बैक्टीरिया से होता था. इससे संक्रमित चिगर्स (लार्वा माइट्स) के काटने से यह बैक्टीरिया फैलता है. स्क्रब टाइफ्स में लक्षण चिगर्स के काटने के 10 दिनों के अंदर संक्रमण फैलता है और संक्रमित व्यक्ति में बुखार, नाक बहना, सिर दर्द, शरीर व मांसपेशियों में दर्द, चिड़चिड़ा होना, शरीर पर चकते पड़ना आदि लक्षण दिखते हैं.

फिरोजाबाद में 50 से अधिक बच्चों की मौत

फिरोजाबाद में लगातार हो रही बच्चों की मौत के बाद शासन-प्रशासन सख्त हो गया है. इससे पहले सीएम योगी के दौरे के बाद सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ पर बुधवार को गाज गिरी थी और हापुड़ में एसीएमओ के पद पर तैनात डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद जिले का सीएमओ बनाया गया है.

फिरोजाबाद जिले में अब तक 50 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी हैं और गांव से लेकर शहर तक डेंगू और वायरल फैला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 दिन पहले सौ शैया अस्पताल का निरीक्षण किया था और सुदामा नगर में मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की थी.

मथुरा में 12 लोगों की मौत

वहीं अब डेंगू की दस्तक मेरठ में भी हो चुकी है और अब तक डेंगू के 8 मरीज मिल चुके हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं अगर बात मथुरा की करें तो यहां भी डेंगू से हालात बिगड़ते जा रहे हैं और जिले के 8 गांवों में ये बीमारी फैल चुकी है. इस बीमारी से अब तक 12 लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं.

झांसी में 150 से 200 लोग हो रहे बीमार

उत्तर प्रदेश के झांसी में लोगों को बीमारियों ने घेर लिया है और घर-घर वायरल बुखार का कहर टूट रहा है. बच्चे से लेकर बड़े तक बुखार और जुखाम की चपेट में आ रहे है और अस्पताल में हर रोज वायरल फीवर के 150 से 200 के बीच मरीज इलाज कराने आ रहे हैं. मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल में एक डेंगू वार्ड अलग से बनाया है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर केके गुप्ता ने बताया कि इस समय हमारे पास बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं. हर मरीज की प्लेटलेट्स की जांच करा रहे हैं, जिससे डेंगू का पता लग सके. बुखार के करीब 200 मरीज हर रोज इलाज कराने आ रहे हैं.

औरैया जिले चिकनगुनिया बीमारी के लक्षण

उत्तर प्रदेश के औरेया में हर घर में लोग बीमार हो रहे हैं, जिनमें चिकनगुनिया बीमारी जैसे लक्षण देखने मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की टीम भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है. मरीजों को दवाएं दी जा रही हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि पानी उबालकर पीएं और साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें. साथ ही गांव में डीडीटी के छिड़काव किया जा रहा है.

कानपुर में बुखार से 5 लोगों की मौत

कानपुर में बुखार की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है. हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती 3 लोगों की मौत हो गई. 2 लोगों ने निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान दम तोड़ा. रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में सांस की नलियों में संक्रमण के साथ निमोनिया की शिकायत थी.

सहारनपुर में नगर निगम ने शुरू किया अभियान

सहारनपुर के लोगों को डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम ने अभियान शुरू किया है. कई ग्रामीण इलाकों में अभी से करवाई जा रही है और एंटी लार्वा व फॉगिंग किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.

Share it
Top